सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- चोरौत। ससुराल से गायब हुई नवविवाहिता महिला को पुलिस ने दुर्गा चौक से बरामद कर 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजे दिया है। इस घटना को लेकर नवविवाहित की मां ने 02 अप्रैल को चोरौत थाना में आवेदन देकर अपनी पुत्री की गायब होने की एफआईआर कराई थी। एफआईआर में बताया कि उसकी पुत्री रौशनी कुमारी की शादी 07 मार्च को हिन्दु रीति रिवाज से मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी बिहारी गांव के गुड्डू मंडल के पुत्र आकाश के साथ संपन्न हुई थी। इधर रौशनी की ससुराल वालों ने जानकारी दी की उसकी पुत्री घर छोड़कर कहीं चली गई है। उस दिन से ही जगह जगह रिस्तेदारी में भी खोजबीन की जा रही थी। मामले को लेकर थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने बताया कि पुअनि पुनीत कुमार ने रविवार को संध्या गस्ती के दौरान रौशनी कुमारी को दुर्गा चौक से उत्तर देखा, तब उस...