बांका, नवम्बर 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के कासपुर गांव में ससुराल वालों ने दामाद को पीटकर जख्मी कर दिया। घायल छोटी सिउड़ी गांव के सौरभ दास ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व उनकी पत्नी घरेलू विवाद से आक्रोशित होकर अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी। शनिवार को वह पत्नी को लाने ससुराल आए तो वहां उनके ससुर, साला आदि ने उन्हें लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...