बाराबंकी, अगस्त 26 -- जैदपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरा उसमा में परिवारिक विवाद के चलते ससुराल वालों ने मिलकर दामाद की जमकर पिटाई कर दी। तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की। क्षेत्र के टिकरा उसमा निवासी उसामा का विवाद अपनी पत्नी से चल रहा था। इसी को लेकर सोमवार की शाम को उमर, इशहाक व अन्य ससुराल वालों ने मिलकर उसामा व उसके भाई माज व अन्य की पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान तीनों को गम्भीर चोट आई है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए हैं। कोतवाल संतोष सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...