पीलीभीत, मई 19 -- थाना माधोटांडा क्षेत्र के कलीनगर वार्ड नंबर दो की रहने वाली रीना देवी ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा गया था कि उसकी शादी चार साल पहले इसी क्षेत्र के पिपरिया संतोष के रहने वाले धर्मवीर के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर सास मीरा देवी, ननद सपना,देवर सोनू, राजू और पति धर्मवीर ने मारपीट करना शुरू कर दी। पुलिस ने इसमें पांचों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...