सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले में एक विवाहित की हत्या कर घरवाले फरार हो गए है। पुलिस ने शव को बरामद कर ससुराल वालो की खोज शुरू कर दी है। डीएसपी विष्णु प्रदीप बस्याल ने बताया कि जिले के गुजरा नपा सात पलटुआ गांव निवासी ताज मोहमद की पुत्री तरीमा खातून 22 वर्ष का निकाह जिले के ही वृन्दावन नपा पांच भूसहा गांव निवासी शेख आदिल के साथ हुई थी। तरीमा का एक डेढ़ वर्षीय पुत्र है और आदिल कमाने के लिए विदेश जा चुका है। आदिल के घर वालों ने तरीमा की हत्या कर शव को घर के भूसा घर में गढ्ढा के अंदर छुपाकर भूसा से ढक कर पोते को लेकर सभी फरार हो गए। गुप्त सूचना पर गुरुडा थाना व जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शव को बरामद कर लिया है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मायके वालो को सुपुर्द कर हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर सभी संभावित ठिकान...