पूर्णिया, जून 7 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थाना क्षेत्र के लादूगढ़ पंचायत स्थित वार्ड संख्या नौ के विषहरी स्थान में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने हत्या कर दी। मृतका 20 वर्षीय मानती कुमारी थी। उसकी शादी दो वर्ष पूर्व ही विपिन कुमार के साथ हुई थी। मृतका का पति मजदूरी के सिलसिले में पंजाब गया है। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका की मां रामपुर तिलक वार्ड छह निवासी सरजुगिया देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर सास, ननद और दो गोतनी सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतका की मां का कहना है कि गुरुवार को ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी मानती की खोज में मायके आए थे। संदेह होने पर जब वह परिजनों और पड़ोसियों के साथ बेटी मानती की खोज में उसके ससुराल पहुंची, तो वहां उसका शव मिला। उसके गले पर ...