सहरसा, मई 17 -- कहरा,संवाद सूत्र।जिले के सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में ससुरालवालों ने साल भर पहले ब्याही विवाहिता की हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए में आनन-फानन में शव को जलाने का प्रयास किया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जलती चिता से विवाहिता के अधजले शव को बरामद किया। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन शव की स्थिति को देखते हुए पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। गुरुवार देर रात सोनवर्षा कचहरी पुलिस मृतका का अधजला शव को बरामद किया। सदर एसडीपीओ आलोक कुमार द्वारा बताया गया कि 15 मई गुरुवार रात्रि करीब 10 बजे सोनवर्षा कचहरी ओपी प्रभारी को सूचना मिली कि अमरपुर में एक महिला को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर शव को जलाया जा रहा है।पुलिस टीम ...