गोरखपुर, मई 4 -- कैम्पियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद इलाके के मोहनाग गांव में ससुराल आए युवक को ससुरालियों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, पीपीगंज क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के टोला नगवा निवासी जयगोविंद गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कैंपियरगंज क्षेत्र के मोहनाग गांव के रूदल गुप्ता के यहां मेरी ससुराल है। दो मई को ससुराल आया। मेरे ससुराल वाले नशेड़ी हैं। ससुराल जाना पसंद नहीं करता हूं। इसलिए ससुराल न जाकर पत्नी को बंधे की तरफ मिलने के लिए बुलाया कि मिलकर वापस चला जाऊंगा। यह बात ससुरालियों को मालूम हो गई और सचिन, रामचन्दर, गोविन्द व अमर सिंह वहां पहुंच गये और गाली देते हुए लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिए।

हिंदी हिन्द...