सहरसा, जुलाई 22 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। तरियामा पंचायत के नसरत चकला वार्ड संख्या 12 निवासी हरिहर मल्लिक के पुत्र विनोद मल्लिक की मौत रहस्यमय परिस्थिति में हो गई। उनका शव मधेपुरा जिले के घेलाढ थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव स्थित ससुराल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं रविवार की रात शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक विनोद मल्लिक के परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या बता रहा है। घटना के संबंध में विनोद की पत्नी कुछ दिन पूर्व झगड़ा कर मायके चली गई थी। इसी क्रम में विनोद अपनी पत्नी को मनाकर लाने ससुराल श्रीनगर गया था, जहां उसकी लाश आम के पेड़ से लटकती मिली। गले में गमछा बंधा था और दोनों घुटने जमीन से सटे हुए थे, जिससे परिजनों ने आत्महत्या की आशंका को न...