वाराणसी, जुलाई 22 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बघवानाला (जैतपुरा) के सारंग हाल स्थित ससुराल में 34 वर्षीय बाबू सोनकर ने सोमवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। बाबू सोनकर परिवार समेत अपने ससुराल में ही रहता था। कभी ऑटो चलाता था तो कभी फल या सब्जी बेचकर जीवन यापन करता था। मिर्जामुराद के बंग्लापुर गौरा निवासी बाबू सोनकर पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में ही रहता था। पत्नी ने जैतपुरा पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह जब वह पति के कमरे में जगाने गई तो देखा वह फंदे पर लटके हैं। शोर मचाकर लोगों को बुलाया। पुलिस को घटना की जानकारी दी। जैतपुरा और लालपुर-पांडेयपुर थाने की पुलिस के साथ एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी भी मौके पर पहुंचे। कुछ देर के लिए सीमा विवाद को लेकर दोनों थाने की पुलिस उलझी रही। बाद में जैतपुरा पुलिस ने शव कब्जे में लिया। उधर, बाबू के पिता सं...