हमीरपुर, नवम्बर 26 -- मौदहा। नगर के पूर्वी तरौस मोहल्ले में अपनी ससुराल आए युवक ने अज्ञात कारणों डाई पी ली। हालत बिगड़ते देख उसके ससुराली जनों ने उसें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। नगर के पूर्वी तरौस मोहल्ले में बाँदा निवासी 32 वर्षीय राकेश पुत्र वीरेंद्र सेन की ससुराल है। बुधवार को वह अपनी ससुराल आया था। जहां किसी बात से नाराज राकेश ने हेयर डाई पी ली। उसकी हालत बिगड़ने देख उसके ससुराललीजनों ने उसे सरकारी अस्पताल मौदहा में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...