लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- लखीमपुर। थाना पसगवां क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी एक युवक का शव गांव में ही स्थित ससुराल में घर के अंदर फंदे से लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पसगवां क्षेत्र के गांव रमपुरा निवासी ह्रदयाल के 20 वर्षीय बेटे गंगादीन का शव गांव में सौ मीटर की दूरी पर स्थित ससुराल में बुधवार की शाम करीब चार बजे घर के अंदर लटकते पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पिता ह्रदयाल ने बताया कि गंगादीन की शादी को करीब सात माह बीता था, वह अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा बहुत करता था, लेकिन बुधवार को ऐसा क्या हुआ कि उसका शव फंदेसे लटका मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...