जहानाबाद, जून 13 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। टेहटा थाना क्षेत्र के चक ढोढहा में गुरुवार की रात युवक के द्वारा पत्नी के साथ मारपीट की गई। इस मामले में पत्नी के परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। पत्नी के द्वारा पुलिस को बताया गया कि शराब पीकर अक्सर मारपीट करते हैं। पुलिस ने आरोपी पति अभिषेक कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से फुलवारी पटना का रहने वाला था। प्राथमिकी दर्ज तर्ज होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...