शामली, अप्रैल 9 -- ससुराल में गए युवक को बंधक बनकर लाठी-डंडों से मारपीट की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बाबरी के गांव बुटराडा निवासी फरमान ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी फातमा ने उसके ऊपर घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत की थी। छह मार्च को दोनों के बीच समझौता कर दिया गया था। समझौते के अनुसार, सोमवार शाम करीब चार बजे वह अपनी पत्नी को लेने गांव खुरगान में अपनी ससुराल में गया था। इस दौरान उसकी पत्नी फातमा, साले दीन मोहम्मद और साली आयशा ने उसे घर के अंदर खींच लिया तथा बंधक बनकर लाठी-डंडों से मारपीट की। उसके भाई ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई। मामले में पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...