जहानाबाद, जनवरी 2 -- हुलासगंज, निज संवाददाता ससुराल में आये युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। वहीं युवक के परिजन हत्या की आशंका जाहिर करते हुए ससुराल वालों पर आरोप लगाया है। सूचना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में मृतक युवक के ससुर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि टेकारी निवासी 26 वर्षीय विकास मांझी अपने ससुराल सुकियावां लोदीपुर में पत्नी को विदा कराने आया था लेकिन पत्नी द्वारा जानें में आनाकानी करने पर पति द्वारा पत्नी के साथ मारपीट की गई। मारपीट होने के बाद पत्नी गांव छोड़कर भाग गयी। इस घटना से क्षुब्ध पति ने गुरुवार की रात को जहरीला पदार्थ खा कर ससुराल में ही जान दे दी। ससुराल वालों ने मृत्यु की घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। जानकारी मिलने पर मृतक के ...