हजारीबाग, फरवरी 18 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। युवक ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र के ग्राम लंगातू की है। लंगातू निवासी कृष्णा ओझा का दामाद रंजीत पांडेय उर्फ बबली ग्राम तारानारी, थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो ने अपने ससुराल में फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में रंजीत पांडेय की पत्नी ब्यूटी देवी ने बड़कागांव थाना में आवेदन देकर कहा है कि सोमवार सुबह 5:30 बजे में बाथरूम से जब घर घुसी तो देखा कि मेरे पति छत के हुक में सिलाप के सहारे गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। ग्रामीणों की मदद से चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बड़कागांव एसआई राम...