लखीमपुरखीरी, मई 9 -- मोहम्मदी इलाके में ससुराल में गए युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता पाया गया। परिजनों का कहना है कि किसी बात से क्षुब्ध होकर पेड़ पर अपने ही गमछे से लटककर उसने आत्महत्या कर ली। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बोधी खुर्द निवासी 55 वर्षीय राजेश पुत्र बाबूराम मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ही राजगढ़ गांव में उसकी ससुराल थी। राजेश अपनी ससुराल में शादी में शरीक होने गुरुवार को आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि राकेश का दिमाग सही नहीं रहता था। रात में किसी बात को लेकर वह क्षुब्ध हो गया और घर से शुक्रवार सुबह पांच बजे शौच के लिए निकला था। शुक्रवार सुबह ससुराल से करीब 500 मीटर की दूरी पर आम के पेड़ पर गमछे से लटक कर उसने जान दे दी । शव देखकर ग्राम प्रधान पति जवाहर लाल उर्फ नेहरू ने डायल 100 को सूचना दी। परिजनों ने बताया राजेश ...