मेरठ, सितम्बर 1 -- मेरठ पति के उत्पीड़न से तंग आकर महिला मायके में नवजात बच्चे को लेकर रहने लगी। आरोपी पति अपनी ससुराल पहुंचा। महिला से मारपीट की और तीन तलाक दे दिया। नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। करीमनगर के अंसार ब्लॉक कालोनी निवासी शबाना परवीन ने बताया कि उसकी शादी 27 मार्च 2020 को इंतजार सैफी निवासी जाकिर कालोनी लोहियानगर से हुई थी। 18 लाख रुपये खर्च किए। उसके दो बेटे हैं। 28 जुलाई 25 को पति व ससुरालियों ने मारपीट कर उसे बच्चों संग घर से निकाल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया। आरोप है कि 28 अगस्त को पति मायके आया। शबाना से मारपीट की और तीन तलाक देकर भाग गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...