बदायूं, सितम्बर 1 -- कोतवाली दातागंज क्षेत्र की विवाहिता रामादेवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके ससुराल पक्ष ने उसे अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित किया। रामादेवी की शादी तीन साल पहले थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव बुझिया निवासी सुआलाल के पुत्र मिन्तेलाल के साथ हुई थी। पति और ससुराल पक्ष ने उससे मोटरसाइकिल और सोने की चैन सहित अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। 20 दिसंबर 2024 को ससुराल के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद रामादेवी मांयके चली गई। 16 अगस्त को विवाहिता ने मामले की तहरीर थाने में दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...