हापुड़, जनवरी 3 -- ब्रजघाट। गंगा नगरी निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई कराने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित रीना ने बताया कि उसका पति नशा करने का आदी है, आए दिन वह उसके साथ गाली गलौज करता है। पीड़िता ने बताया कि दो दिन पूर्व उसका पति नशे में आया और गाली गलौज करने लगा। पीड़िता ने उसको ऐसा करने से मना किया तो आरोपी पति ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर उसको पीटकर घायल कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...