बदायूं, मार्च 5 -- सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली वंदना वर्मा ने ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट, प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वंदना की शादी 2005 में हुई थी। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही पति और ससुर उसे प्रताड़ित कर रहे थे। वंदना ने बताया कि जब उसने घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई, तो ससुराल पक्ष ने उसे बदनाम करने की कोशिश की और शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। दो साल से वह मायके में रह रही है, जबकि बच्चे ससुराल में हैं। मंगलवार को जब वह बच्चों से मिलने गई, तो ससुरालियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने वंदना की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...