मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- लहगंपुर। लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर कामता प्रसाद गांव में पति की मौत के पत्नी जूली ने ससुराल पक्ष पर परेशान करने का आरोप लगाया है। जूली ने बताया कि पति मुन्नू की बुधवार को बाइक के धक्के से मौत हो गई थी। आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए ससुराल वाले थाने नहीं जाने दे रहे हैं। आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन ससुराल पक्ष आरोपी बाइक चालक के विरुद्ध कोई कार्रवाई न कराने पर अड़े हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...