फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बाइक पर सवार होकर ससुराल जा रहे एक युवक को शनिवार की रात तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गयी। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है। पुलिस अब वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। मेरापुर थाने के रसूलपुर गांव निवासी 29 वर्षीय भूपेंद्र शनिवार की शाम अपने घर से बाइक पर सवार होकर नगला पंचम गांव में अपनी ससुराल के लिए जा रहे थे। शमसाबाद थाना क्षेत्र के बिरियाडारा तिराहे के पास जब वह पहुंचे कि तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर परिवार के लोग भी आ गये।उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सैफई लेकर जा रहे थे। रास्ते में भूपेंद्...