कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढ़ा तिराहा के समीप मंगलवार रात तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा सड़क पर माल वाहक से अचानक बोल्डर गिरने के कारण हुआ। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। कोखराज के मारुफपुर अमहा गांव का 32 वर्षीय राम स्वरूप पुत्र रघुराज किसानी करता था। उसकी ससुराल पूरामुफ्ती के जनका गांव में है। मंगलवार की रात वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने बाइक से ससुराल जा रहा था। सकाढ़ा तिराहा के समीप आगे चल रहे माल वाहक में लदा बोल्डर अचानक सड़क पर गिर गया। भारी मात्रा में गिरे बोल्डर पर पहिया पड़ते ही युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची कोखराज पुलिस ने युवक क...