गौरीगंज, जुलाई 28 -- शुकुल बाजार। संवाददाता चचेरे भाई के साथ ससुराल जा रही युवती को रोककर तीन लोगों ने भाई-बहन की पिटाई कर दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्जकर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के पूरे अजीटन मजरे ऊंचगांव निवासी तारा कुमारी पुत्र गोकुल प्रसाद कोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार को वह अपने चचेरे भाई कुलदीप के साथ मायके से अपनी ससुराल जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में पूरे बल्दू पांडेय गांव के पास मिले मो. आकिब व दो अज्ञात युवकों ने दोनों को रोक लिया और कुलदीप को गालियां देते हुए बाइक से खींचकर मारना शुरू कर दिया। जब तारा कुमारी अपने भाई को बचाने दौड़ी तो उसकी भी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर जब राहगीर दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध म...