कन्नौज, दिसम्बर 4 -- विशुनगढ़, संवाददाता। फर्रुखाबाद जनपद के एक पीडि़त ने विशुनगढ़ थाने में तहरीर दी है, जिसमें करीब तीन माह पहले उसका भाई अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल गया था। वापस न आने पर जब उसने जानकारी की, तो उन लोगों ने गालीगलौज कर उसे धमकी दी। पीडि़त ने कार्रवाई की मांग की है। फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थानांतर्गत ग्राम हरिकमपुर निवासी विमल कुमार पुत्र रामलड़ैते ने बताया कि उसका भाई पवन कुमार करीब तीन माह पहले अपनी पत्नी अलका व दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के चटिया गांव गया था। इतने समय बाद भी जब वापस नहीं लौट, तब उसने भाई के ससुर चटिया निवासी संतराम को फोन किया, तो वह गालीगलौज कर धमकी देने लगे। उनके इस व्यवहार से वह और उसका पूरा परिवार भयभीत और परेशान है। उसने विशुनगढ़ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की...