पीलीभीत, अगस्त 12 -- जहानाबाद। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम कुटिया बिठौरा निवासी छविनाथ पुत्र बाबूराम रक्षाबंधन पर अपनी ससुराल थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सुसवार में बाइक से आया था। इसके बाद से वह वापस घर नहीं आया। सोमवार को बाबूराम अपने बेटे की तलाश करते हुए ससुवार पहुंचे। वहां पुत्रवधू तेजकुमारी पुत्री राजकुमार ने बताया कि उसके पति तो रक्षाबंधन पर्व पर ही शाम को वापस लौट गए थे। इसके बाद पीड़ित ने थाना जहानाबाद पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जहानाबाद मनोज कुमार मिश्रा ने बताया बाबूराम की तहरीर पर गुमशुदी दर्ज कर ली गई है। युवक की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...