देवरिया, जुलाई 4 -- बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के पटेल नगर पूर्वी निवासी कैलाश रावत (50) पुत्र छेदी रावत की गुरुवार की रात छत से गिरने से मौत हो गई। वह बलिया जिले के सिकंदरपुर स्थित अपनी ससुराल गए हुए थे। शुक्रवार को उनका शव घर आया। सरयू तट पर अंतिम संस्कार हुआ। घर वालों के मुताबिक कैलाश सिकंदरपुर ससुराल में गए थे। खाना खाने के बाद वह छत पर सोने चले गए। देर रात लघुशंका करने के लिए उठे। बारिश के पानी के चलते उनका पैर फिसल गया और वह छत से नीचे गिर गए। आनन-फानन में रिश्तेदारों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कैलाश के दो पुत्र अजय और अजीत हैं। जबकि दो पुत्री अंजलि और मुस्कान हैं। अजय और अंजलि की शादी हो चुकी है। कैलाश किसी तरह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। शव दरवाजे पर पहुंचते ही...