सुल्तानपुर, मई 18 -- कादीपुर, संवाददाता अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाने के सीहीपुर गांव के संतोष कुमार की कादीपुर कोतवाली के मुस्तफाबाद सरैया गांव में ससुराल है। वह 14 मार्च को अपनी ससुराल आए थे। आरोप है कि रंजिशवश रात 8:00 विपक्षियों ने उन्हें गाली देते हुए लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारा पीटा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका बांया हाथ भी टूट गया। पीड़ित की शुक्रवार को दी गई तहरीर पर देर शाम को पुलिस ने मुस्तफाबाद सरैया गांव के प्रमोद एवं हैप्पी के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...