बदायूं, अगस्त 13 -- कस्बा के मोहल्ला अरेला निवासी कप्तान सिंह यादव के 26 वर्षीय पुत्र राहुल यादव की हार्टअटैक से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन पर राहुल अपनी पत्नी को लेकर बाइक से अपनी ससुराल बरेली के थाना फरीदपुर के गांव भगवानपुर गया था। त्योहार निपट जाने के बाद वह अपने घर लौटने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान उसे हार्टअटैक आया। ससुराल वाले राहुल को बरेली के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। ससुराल वालों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। युवक की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। युवक के परिवार में पत्नी के अलावा दो छोटी बेटियां है। युवक का देरशाम कस्बा के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...