बदायूं, अगस्त 9 -- क्षेत्र के गांव सेवा नगला निवासी युवक तोताराम 30 वर्ष पुत्र नेकसू लाल की मौत ट्रेन से कटकर हो गई। हादसा जिला मऊ के इंदारा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी ससुराल इंदारा के बाड़ा गांव गया था, जहां वह 10 दिन से रह रहा था। तोताराम नशे का आदी था और पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। उसकी मां सावित्री देवी की करीब 25 दिन पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। मां की तेरहवीं के बाद भी उसने पत्नी से मारपीट की, जिससे तंग आकर पत्नी बबिता अपने मायके चली गई थी। मृतक पत्नी को वापस लाने के लिए ही ससुराल गया था। मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था। फिलहाल तोताराम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...