बरेली, दिसम्बर 27 -- फरीदपुर/भुता। घर से ससुराल गए भुता इलाके के फैजनगर निवासी युवक का शव गांव के पास ही खेत में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या के कारणों का खुलासा न होने पर बिसरा सुरक्षित किया गया है। भुता थाना क्षेत्र के गांव फैजनगर निवासी 22 वर्षीय विशाल शुक्रवार सुबह घर से खेत पर गए थे। दोपहर तक वापस नहीं आए। इस दौरान ग्रामीणों ने विशाल का शव खेत में पड़ा देखा। उन्होंने परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद परिवार वाले बिलखते हुए मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम में मौत के कारण स्पष्ट न होने पर बिसरा सुरक्षित करके जांच के लिए भेजा गया है। विशाल की शादी करीब दो साल पहले उत्तराखंड के सितार...