जहानाबाद, अगस्त 16 -- बधार से सिर कटी लाश मिलने पर सनसनी डीएसपी कृति कमल ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली कुर्था, निज संवाददाता ससुराल आये युवक की गला रेत कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक अरवल प्रखंड के नोनिया बीघा गांव का निवासी था। बताया गया है कि उक्त युवक बीते एक सप्ताह पूर्व अपने ससुराल प्रताप पुर में आया हुआ था। उसका अपहरण किये जाने का मामला कुर्था थाना में 14 अगस्त को पत्नी द्वारा दर्ज करवायी गयी थी। तब से पुलिस पुलिस मामले की जांच में लगी थी। शनिवार को सुबह खेत में काम करने के लिए मजदुर प्रतापुर गंगा पुर के बधार में गए थे, जिनकी नजर सर कटी लाश पर पड़ी। समाचार चारों तरफ फ़ैल गयी और लोगों की भीड़ जुट गयी। कुछ ही दूर पर धड़ और सर दोनों मिल गया। कुर्था पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमा...