मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाने क्षेत्र की कटारू पंचायत के जगरनाथपुर नगवां गांव में ससुराल आया 46 वर्षीय व्यक्ति संजय पासवान 30 सितंबर को शाम सात बजे के बाद अचानक से गायब हो गया। उसका मोबाइल भी बंद है। मामले में उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने थाने में गुमसुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन के आलोक में पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी खोजबीन में जुट गई। मीनापुर थाने के मीनापुर सेंटर गांव निवासी गुड़िया ने पुलिस को बताई कि उसके मायके आए उसके पति संजय 30 सितंबर को शाम सात बजे उसके चचरे भाई जयप्रकाश पासवान के दरवाजे पर गए थे। यह उसके मायके के घर में लगे सीसीटीवी में दिख रहा है। वहां जाने के बाद संजय गुम हो गए। उनका अब तक पता नहीं चल पाया है। बताई कि संजय का मोबाइल भी इसके बाद से बंद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...