प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- कुंडा, संवाददाता। पत्नी को बुलाने ससुराल आया युवक फिसलकर गंगा से जुडे चौड़े नाले में गिर गया। काफी देर बाद लोगों की नजर पड़ी तो जब तक उसे बाहर निकालते उसकी सांस थम चुकी थी। युवक के मौत की जानकारी होते ही परिजनो में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के मड़ौका पहाड़ गांव निवासी हरिश्चन्द पटेल के बेटे राहुल पटेल की ससुराल हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में है। राहुल पटेल अपनी पत्नी रिंकी पटेल को बुलाने ससुराल बलीपुर गांव आया था। बुधवार को वह घर से गांव के बाहर गया था। पैर फिसलने से वह गंगा को जोड़ने वाले गहरे चौड़े पानी भरे नाले में गिर गया, लेकिन वह निकल नहीं सका। काफी देर बाद लोगों को पता चला तो उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। खबर म...