फरीदाबाद, सितम्बर 30 -- पलवल, संवाददाता। ससुराल आए व्यक्ति के साथ गलत काम कर नकदी व पर्स लूट कर उसके फोन से 19 सौ रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करने का मामला प्रकाश में आया है। बहीन थाना पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। बहीन थाना प्रभारी यशवीर के अनुसार, एक गांव निवासी व्यक्ति ने दी शिकायत में कहा है कि वह बहीन थाना क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल आया हुआ था। देर शाम वह अपनी बाइक पर खेतों में शौच आदि करने के लिए गया तो वहां उसे एक युवक मिला। जिसने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली। उसी दौरान एक बाइक पर दो युवक और आ गए और उसके साथ मारपीट कर उसे नहर की पटरी पर ले गए। नहर की पटरी पर ले जाकर उसके साथ मारपीट कर उसके मोबाइल फोन से अपने स्केनर पर 1900 रुपए ट्रांसफर कर लिए और उसकी जेब से पर्स को लूट लिया। शि...