प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 29 -- परियावां, हिन्दुस्तान संवाद। ससुराल आए युवक ने अपने साथी संग नकली तलवार लेकर नशे में जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो तलवार कब्जे में लेकर दोनों को थाने ले गई। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के खिली का पुरवा रोहनिया गांव निवासी अमन निर्मल नवाबगंज थाना क्षेत्र के नटोही गांव निवासी सुनील सरोज की बेटी से लव मैरिज की थी। रविवार को अपने साथी राजकुमार संग अपनी ससुराल नटोही सुनील सरोज के घर आया। रविवार रात उसने नशे में धुत होकर अपने साथी संग राजकुमार के साथ नकली तलवार लेकर काफी देर तक उत्पात मचाया। ग्रामीणों ने दोनों को बैठा लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दरोगा एके राजपूत की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों को गिरफ...