लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- भीरा थाना क्षेत्र के अम्बारा गांव में ससुराल आये एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार में कोहराम मचा है। युवक के फांसी लगाने का कारण पता नहीं चल सका है। मूल रूप से मैलानी थाना क्षेत्र के कुकरा निवासी 25 वर्षीय रमन की भीरा थाना क्षेत्र के अम्बारा गांव में ससुराल है। बताते हैं रमन गोंडा में मजदूरी करता है। एक दिन पहले वह गोंडा से अपनी ससुराल आया था। अगले दिन शनिवार को उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला। गांव वालों ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी। इसको लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। भीरा पुलिस मामले में ज्यादा कुछ बता नही पा रही है। हालांकि पुलिस के अनुसार सम्भवता मृतक और उसकी पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ होगा। फिलहाल पुलिस मामले क...