बगहा, सितम्बर 9 -- जगदीशपुर, एक संवाददाता। जगदीशपुर के दिउलिया गांव के एक बगीचे में युवक ने पेड़ से फंदे से लटक आत्महत्या कर ली है। वह मनुआपुल थाना क्षेत्र के गरभुआ गांव के मदन माझी के पुत्र राजा मांझी (24) था। राजा मांझी की शादी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नोनेया बिचला टोला में दो वर्ष पूर्व बच्चा मांझी के बेटी लालसा देवी से हुई थी। पत्नी लालसा देवी व सास ज्ञान्ती देवी ने बताया कि सोमवार की दोपहर में राजा मांझी ससुराल आया। रात में ससुराल में ही रुका था। मंगलवार सुबह खाना खाकर घर से निकला और बोला कि मैं घर जा रहा हूं। गाड़ी लेकर आऊंगा तो पत्नी को साथ ले जाऊंगा। इसी बीच पेड़ से लटक आत्कहत्या कर ली।मरीब दोपहर मे के आसपास सूचना मिली कि एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ है।सूचना पर जब हमलोग आए तो राजा की शव पेड़ से लटके हुए देखा।सू...