प्रयागराज, मई 22 -- कीडगंज स्थित अपने परिवार के साथ ससुराल आए युवक को उसके साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। पीड़ित ने बृजेश व उसके तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अल्लापुर के बाघम्बरी गद्दी निवासी प्रदीप कुमार मोदनवाल ने पुलिस को बताया कि 20 मई को परिवार के साथ ससुराल तेहरवीं में शामिल होने गया था। आरोप है पुरानी रंजिश में उसका साला बृजेश अपने बेटे व तीन अन्य के साथ मिलकर पीट दिया। पीड़ित की पत्नी ने रोकने की कोशिश की तो आरोपित ने रॉड से सिर पर मार दिया, जिससे पीड़ित को गंभीर चोटे आई हैं। आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...