बाराबंकी, जुलाई 28 -- सूरतगंज। दो सप्ताह पूर्व सीतापुर से ससुराल आये एक युवक से कहासुनी के बाद ससुरालीजनों ने गाली गलौच करते हुए उसे मारापीटा और खाने में खरपतवार नाशक दवा मिला कर खिला दिया। गंभीर हालत में युवक का उपचार लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित युवक की मां ने मामले की तहरीर मोहम्मदपुर खाला पुलिस को दी है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित छह ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा थाना अंतर्गत ग्राम लोधौनी मजरे चांदपुर निवासी पृथ्वी पुत्र वंशीलाल 13 जुलाई को मोहम्मदपुर खाला थाना के ग्राम मिर्जापुर लोनियनपुरवा स्थित अपने ससुराल आया था। ससुराल आए दामाद की आवाभगत करने के बजाए उस पर काफी अत्याचार किया गया। जिसकी शिकायत पृथ्वी की मां फूलवासा ने मोहम्मदपुर खाला पुलिस से की है। तहरीर में बताया गया...