हापुड़, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव मानक चौक निवासी कलुवा ने बताया कि मंगलवार को उनका दामाद जितेंद्र सिंह गांव अल्लीपुर उनके घर आया था। वहां उसकी बेटी का दामाद से कहासुनी हो गई। इतना सुनकर उसका पड़ोसी वहां आया और उसके दामाद से गाली गलौज करने लगा। उसके दामाद ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके दामाद को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...