बांदा, जनवरी 23 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में ससुराल आए युवक की सर्दी लगने से मौत हो गई। वह नशे की हालत में सड़क किनारे पड़ा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने जसपुरा सीएचसी पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जनपद हमीरपुर के धुंधपुर निवासी 30 वर्षीय अभिमन्यु गुरुवार को जसपुरा थाना क्षेत्र के बरेहटा गांव अपनी बहन तुशरिया यहां आया हुआ था। इसके बाद वह वहां से रात को दारू पीकर खप्टिहा कलां केन नदी में गया। जहां नाव न मिलने के कारण वह पैदल चला गया उसके कपड़े भीग गए और गहराई होने पर वह वापस बरेहटा की ओर आ गया। फिर उसको बरेहटा गांव के पास स्थित सड़क किनारे ठंड लग जाने से वह वहीं पर गिर गया। जहां पर उसकी वहीं मौत हो गई। जब उसको ग्रामीणों ने देखा तो जसपुरा पुलिस को जानकारी दी। डायल-112ने उसे जसपुरा के सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घो...