बदायूं, अक्टूबर 6 -- ससुराल आए युवक को मुखबिरी के शक में महिला सहित चार लोगों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उसहैत कस्बा के वार्ड आठ निवासी कामिल की ससुराल थाना उसावां क्षेत्र के गांव भदेली में है। कामिल जब ससुराल आया, तो गांव के बारनबी, याकूब, गुड्डू और गुल्लाज बेगम ने उसे रंजिशन लाठी-डंडों से पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। बताया जाता है कि हाल ही में पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपियों के घरों से अवैध हथियार बरामद हुए थे। आरोपियों को शक था कि कामिल ने ही उनकी मुखबिरी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...