फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- थाना सिरसागंज में ससुरालियों द्वारा मारपीट किए जाने के मामले में विवाहिता ने पति, सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। ससुरालीजन उसको मायके से रुपये लाने का दवाब बनाते हैं। मायके वाले मारपीट को लेकर आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी। थाना सिरसागंज में उर्वशी पत्नी यशभान सिंह निवासी धातरी ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके ससुरालीजन आएदिन किसी न किसी बात को लेकर मारपीट करते हैं। उससे मायके से रुपये मंगाने के लिए दवाब बनाया जाता है। मायके वाले आए तो उनके साथ भी ससुरालियों ने हाथापाई कर डाली। उर्वशी का कहना है कि पति उसको अक्सर मारपीट कर छोड़ने की धमकी देता है। मायके से रुपये नहीं लाने की बात कहती है तो ससुरालीजन मारपीट करते हैं। इस बात की जानकारी मायके में हुई तो उसके मायके वाले आ गए। वह मायके वालों के साथ थाने जा रही थ...