लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- पसगवां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर अपनी बेटी के ससुराली जनों पर उसे बंधक बनाकर मारपीट किए जाने के मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग की है। क्षेत्र के गांव रामपुर बनवारी निवासी महिला नीरज देवी ने एसपी हरदोई से मिलकर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी बेटी मोना की शादी हरदोई जिले के शिरोमणि नगर निवासी अमित ऊर्फ मिट्ठू पुत्र संतोष के साथ डेढ़ वर्ष पूर्व की थी। शादी के कुछ माह बाद से ही ससुरालीजनों ने मोना के साथ बेरहमी से मारपीट करना शुरू कर दिया। पिछली 29 अगस्त को मोना को घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। पिटाई में मोना को गंभीर चोट आईं। आरोप है कि सूचना पर बेटी के ससुराल पहुंची नीरज को भी घर के अंदर बंद कर पिटाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...