मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। पीड़िता ने अपने पति समेत अन्य ससुरालियों पर उत्पीड़न व गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया। नई मंडी कोतवाली में पीडिता की तहरीर पर पति समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के अलमासपुर निवासी नीमा सैनी ने बताया कि उसकी शादी फरवरी 2024 में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामलीला टिल्ला निवासी अमन वर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज की मांग के लिए ससुरालियों उसका उत्पीडन कर रहे थे। आरोप है कि 11 मई को उसके पति, सास व जेठ-जेठानी समेत अन्य व्यक्ति ने कार और रुपयों की मांग करते हुए उसे जबरन गर्भपात की दवा खिला दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उसके बाद आरोपियों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडिता की ...