फिरोजाबाद, नवम्बर 12 -- टूंडला में अंजू देवी पत्नी सोनवीर सिंह निवासी खेड़ा राजा का ताल का कहना है कि उसकी सास, देवर सतेन्द्र एवं पति ससुर राजदेव के साथ मारपीट की। आरोप है कि उसका पति किसी अन्य महिला से संबंध रखता है। पूर्व में भी उसको कई बार मारा पीटा गया। जिससे वह सात वर्ष के लिये मायके चली गई। अब मायक से आई है तो पति उसे जान से मारने की कोशिश करता है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...