फिरोजाबाद, अगस्त 6 -- थाना बसई मोहम्मदपुर में रितू कुमारी निवासी बिलहना ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसकी शादी कृष्ण कुमार पुत्र हरविलास निवासी संतोष नगर के साथ फरवरी 2023 में हुई थी। शादी में सारा सामान दिया लेकिन दहेज को लेकर ससुरालीजन संतुष्ट नहीं हुए। उससे अतिरिक्त दहेज में 50 हजार रुपये और एक भैंस की मांग की जाने लगी। उसका परिवार गरीब है इसलिए मांग पूरी नहीं कर पाया और उसका उत्पीड़न शुरू हो गया। एक बेटा भी उसके पास है। गंगा दशहरा पर 2024 को उसके पति की नहर में नहाते समय डूबकर मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद ससुरालियों ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसको मारपीट कर 20 जुलाई को घर से बाहर निकाल दिया। मामले में सास सरोज, ससुर हरविलास, जेठ मनोज कुमार, जेठ छोटू, देवर अंकित निवासीगण संतोष नगर थाना उत्तर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज...