गंगापार, मार्च 6 -- थाना क्षेत्र के साधूकुटी, चनैनी निवासी तमन्ना पुत्री स्व यासीन मोहम्मद गुरुवार को किसी बात को लेकर उसके पति सहित ससुरालीजनों ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे महिला को चोटें आई। सुबह नौ बजे तमन्ना अपने काम-काज में लगी थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर पति इरशाद मोहम्मद, देवर रहीम, अदिल व जेठ सोनू आदी गाली दे रहे थे। तमन्ना के मना करने पर उसे मारा पीटा। जिससे उसे काफी चोटें आईं। तमन्ना ने बताया कि पूर्व में भी उक्त लोगों द्वारा उसे परेशान किया जाता रहा। तमन्ना ने करछना थाने में पति, देवर, सास. ससुर व जेठ के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...